कानपुर के थाना में झारखंड के शंकर ने बिहार की सरस्वती को पहनाई वरमाला

कानपुर (Kanpur) के थाना में झारखंड के शंकर ने बिहार (Bihar) की सरस्वती को पहनाई वरमाला

कानपुर, 11 मार्च . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में शनिवार (Saturday) को चौबेपुर थाना में समाधान दिवस में पहुंचे प्रेमी युगल ने अपने अपने परिवार की ही शिकायत कर दी. दोनों ने आरोप लगाया कि अगर हम लोगों की शादी नहीं हुई तो परिवार के लोग दोनों कीहत्या (Murder) कर देंगे. यह सुनकर थाना प्रभारी दंग रह गये और मानवता दिखाते हुए दोनों परिवारों को थाना बुलाया और समझाया. इसके बाद झारखंड के शंकर ने बिहार (Bihar) की सरस्वती को थाना में ही वरमाला पहनाई. दोनों की शादी पर परिजनों के साथ पुलिस (Police)कर्मियों ने दंपति को आशीर्वाद दिया.

चौबेपुर के कालरा ईंट-भट्ठे पर झारखंड व बिहार (Bihar) के परिवार मजदूरी करते हैं. झारखंड के शंकर और बिहार (Bihar) की सरस्वती दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और शादी करने का फैसला लिया लेकिन शादी को लेकर दोनों के परिजन राजी नहीं हुए. मामला यहां तक पहुंच गया कि अगर एक-दूसरे से मिले या बात की तो सीधेहत्या (Murder) कर देंगे. दोनों परिवारों के बीच रंजिश भी शुरू हो गई. शादी नहीं होने से परेशान प्रेमी युगल शनिवार (Saturday) को चौबेपुर थाने के समाधान दिवस में हाजिर हुए. उन्होंने पुलिस (Police) से बताया कि दोनों बालिग हैं और शादी करना चाहते हैं लेकिन परिवार के लोग राजी नहीं है. इस पर थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने दोनों के परिजनों को बुलाया. एक घंटे चली पंचायत के बाद दोनों के परिजन मान गए. पुलिस (Police) वाले खुद जनाती और बराती बनकर शादी की सभी तैयारियां शुरू कर दी. थाना परिसर में ही दोनों ने एक दूसरे को वरमाला डाली और आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम से शादी कराई.