माणिक साहा को त्रिपुरा का मुख्यमंत्री चुने जाने पर शाह ने दी बधाई

अमित शाह

नई दिल्ली (New Delhi), 08 मार्च . केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूसरी बार त्रिपुरा का मुख्यमंत्री (Chief Minister) चुने जाने पर माणिक साहा को बधाई दी.

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार (Wednesday) को ट्वीट कर कहा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ लेने वाले डॉक्टर (doctor) माणिक साहा और उनके अन्य साथियों को बधाई देता हूं. राज्य की डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री मोदी के मार्ग-दर्शन में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी.

उल्लेखनीय है कि माणिक साहा ने आज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह मौजूद थे.

हाल ही में हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत हुई थी. भाजपा विधायक दल की बैठक में सोमवार (Monday) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में साहा के नाम पर सहमति बनी थी.

/आशुतोष