
मुंबई,11 मार्च ।लाखों रुपये आभूषण चोरी करने कर मामले में पालघर की तुलिंज पुलिस ने घर में काम करने वाले एक नौकर को गिरफ्तार कर 4 लाख से अधिक का माल जप्त करने में सफलता अर्जित की है। यह कार्रवाई परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में तुलिंज थाने के पीआई शैलेन्द्र नगरकर के नेतृत्व में क्राइम डिटेक्शन की टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि 28 फरवरी को दोपहर 1;30 व 3; 30 बजे के बीच सुनीति विस्पी रिडर (51), निवासी नालसोपारा पुर्व स्थित के घर के बेडरूम में रखे कपाट से लगभग 4,77,000 रुपये के आभूषण व मोबाइल आदि चोरी की घटना हुई थी।पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शूरु कर दी। पुलिस ने बताया कि उक्त अपराध के संबंध में वरिष्ठजनों के निर्देश एवं मार्गदर्शन के अनुसार तुलिंज थाने के क्राइम डिटेक्शन के अधिकारी एवं कर्मचारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घर में काम करने वाले उत्तम ज्ञानेश्वर खंदारे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चोरी के मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में पकड़कर एक नाबालिग को भी बाल सुधार गृह भेजा गया है। इनके पास से पुलिस ने 151.52 ग्राम वजन के सोने के गहने और 10 ग्राम वजन के चांदी के गहने सहित कुल मिलाकर 4,58,560 रुपये का माल जप्त किया गया है।
हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र