अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी आयोजित


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

कठुआ, 8 मार्च . जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ ने नालसा के सक्षम के सहयोग से बुधवार (Wednesday) को राजकीय डिग्री कॉलेज कठुआ में एक संगोष्ठी का आयोजित किया. गोष्ठी में थीम डिजिट ऑल इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर विषय पर लोगों ने विचार रखे.

बुधवार (Wednesday) को जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण कठुआ के अध्यक्ष जाफर हुसैन बेग की देखरेख में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न महिला प्रभावितों की उपलब्धियों को प्रस्तुत करते हुए समाज में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला. रिसोर्स पर्सन पुनीत कुमारी ने परिवार कानूनों और महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता उपासना गुप्ता ने किया.

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और महिलाओं के स्वास्थ्य और विकास की जरूरतों को पूरा करना था. कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम में सरकारी डिग्री कॉलेज कठुआ की प्रो डॉ सीमा मालपोत्रा भी मौजूद रहीं.