लाखों रूपये की सागवान की लकड़ियां जब्त, तीन गिरफ्तार

Teak wood worth lakhs seized, three arrested

जलपाईगुड़ी, 12 मार्च . बैकुंठपुर डिवीजन के बेलाकोवा रेंज के वनकर्मियों ने लाखों रूपये की सागवान की लकड़ी रविवार (Sunday) सुबह जब्त किया है. वहीं, इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के नाम नाम प्रेम सिंह, चाहा जुल इस्लाम और इमरान है. इनमें चाहा जुल असम का निवासी है जबकि प्रेम सिंह और इमरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का निवासी है.

बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त के अनुसार, आज सुबह मिली सूचना पाकर सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज ब्लॉक के पानीकौरी इलाके में अभियान चलाया गया. इस दौरान बांस से लदी एक लॉरी को रोका गया. जब लॉरी की तलाशी ली गई तो बांस की आड़ में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में सागवान की लकड़ी बरामद हुआ. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त लकड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख है. जिसे लॉरी में छिपाकर गुवाहाटी (Guwahati) से कोलकाता (Kolkata) ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपितों को कल जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा.