
छिंदवाड़ा (Chhindwara) ,13 मार्च . जिला मुख्यालय के मोहननगर स्थित अपने निवास पर एक सिक्योरिटी गार्ड की धोखे से गोली चल गई. गोली गार्ड के जबड़े में लगी. परिजनों ने तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों (Doctors) ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार गार्ड मनोज (45) पुत्र भूरे लाल साहू निवासी की अपनी लाइसेंसी बन्दूक से स्वयं को गोली लग गई है. गोली लगने का कारण अभी अज्ञात है. घायल को नागपुर रेफर किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि बंदूक को साफ करते समय धोखे से गोली लगी है. ड्यूटी डॉक्टर (doctor) हेमंत अहिरवार ने बताया कि व्यक्ति की हालत गंभीर है. गोली कहा गई है यह कहा नहीं जा सकता और प्लास्टिक सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. इस कारण मरीज को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया. सिटी कोतवाल टीआई सुमेर सिंह जगेत के मुताबिक अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. या तो धोखे से लगी है या खुद मारा है. जांच के बाद पता चलेगा.
सिंह चौहान