अधिकार,धर्म,समाज,कानून,राजनीति,राष्ट्रीय

असम : नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबा युवक, तलाश जारी

गुवाहाटी, 19 सितंबर . असम के डिब्रूगढ़ जिले में मूर्ति विसर्जित करने के दौरान एक युवक के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही हैै.

लापता युवक की पहचान जॉयपुर के मूल निवासी रुबुल श्रावल के रूप में की गई है.

नहरकटिया में देवी मां मनसा की मूर्ति विसर्जन के दौरान कथित तौर पर युवक फिसलकर नदी में गिर गया और लापता हो गया. लोगों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया.

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की एक टीम के मौके पर जाकर बचाव प्रयास शुरू किए.

श्रावल का पता लगाने के प्रयास अभी भी जारी हैं.

एमकेएस

Most Popular

.

..

To Top