
भराड़ीसैंण, 13 मार्च . मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार (Monday) को भराड़ीसैंण में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के क्षितिज आरक्षण सहित विधायक निधि में बढ़ोतरी सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
विधानसभा का बजट सत्र आहूत होने के चलते मंत्रिमंडल की ब्रीफिंग नहीं हुई. सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा विधायक निधि बढ़ाई गई है. विधायक निधि 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ प्रतिवर्ष की गई है. इसके साथ ही नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी दी गई. मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए अब एक साल में 25 लाख के बजाय 50 लाख मिलेंगे. महिला मंगल दलों को मिलने वाली राशि 40 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की गई है.
ग्राम्य विकास मंत्री ने विधायक निधि बढ़ाये जाने पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) धामी और मंत्रिमंडल के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि-लंबे समय से विधायकों की मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि विधायकों के अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से विधायक निधि को बढ़ाने का अनुरोध किया जा रहा था. इस बाबत मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी और मंत्रिमंडल के समस्त सदस्यों का आभार प्रकट किया.
/राजेश/रामानुज