कोच्चि, 16 सितंबर . सऊदी अरब की 29 वर्षीय एक महिला ने लोकप्रिय व्लॉगर- मल्लू ट्रैवलर- शाकिर सुभान के खिलाफ उसके साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत के अनुसार, घटना 13 सितंबर को यहां एक होटल में हुई, जहां व्लॉगर एक कार्यक्रम के लिए आया था और उससे मुलाकात की.
कुछ समय से यहां रह रही महिला ने शुक्रवार को एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई.
मामले की जांच चल रही है.
–
