पहाड़ी मंदिर फांसी टोंगरी में सरना झंडी बदली कार्यक्रम

पहाड़ी मंदिर फांसी टोंगरी में सरना झंडी बदली कार्यक्रम

रांची, 12 मार्च . रांची (Ranchi) के पहाड़ी टोला स्थित पहाड़ी मंदिर फांसी टोंगरी में केद्रीय सरना समिति के तत्वावधान में रविवार (Sunday) को छठे वर्ष भी सरना झंडी बदली कार्यक्रम हुआ. इसमें सैकड़ों सरना धर्मावलंबी शामिल हुए.

मुख्य पाहन पीटर कच्छप ने पारंपरिक रीति रिवाज से पूजा -पाठ किया और गांव की खुशहाली और सुख- समृद्धि की मन्नत मांगी. पूर्वजों द्वारा बनाये गये सरना स्थल में भजन के साथ सरना झंडा बदली की गई. इस दौरान केद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि पहाड़ी मंदिर फांसी टोंगरी हमारे पूर्वजों की देन है. फांसी टोंगरी में बुधुवा पाहन द्वारा पूजा शुरू की गई थी. प्रत्येक वर्ष पहाड़ी मंदिर में ढोल -नगाड़े के साथ हजारों लोग शामिल होते हैं.

/ वंदना