
हल्द्वानी, 12 मार्च . सारथी फाउंडेशन समिति के कार्यालय विमल कुंज में रविवार (Sunday) को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. कार्यक्रम में संस्था के द्वारा महिलाओं को फूलमाला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने कहा कि आज महिलाएं समाज के हर एक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रही है और साथ ही अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही है जो कि समाज की तरक्की का सबूत है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्य करते रहेंगे एवं समाज हित में कार्य करने का संकल्प है.
संस्था की महिला पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में अपने-अपने विचार रखकर, गीत संगीत के अंदाज में हर्ष प्रकट किया.
/अनुपम गुप्ता