
-अवध प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक मनोज को बनाया गया क्षेत्र का सम्पर्क प्रमुख
लखनऊ (Lucknow), 14 मार्च . हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में संपन्न राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) क्षेत्र से संबंधित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के दायित्व में फेरबदल हुए हैं.
पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) क्षेत्र की कार्यकारिणी में दो बड़ी घोषणाएं हुई हैं. इसमें अवध प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक मनोज को सह क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख बनाया गया है. कानपुर (Kanpur) के विभाग प्रचारक अखिलेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) क्षेत्र का शारीरिक शिक्षण प्रमुख बनाया गया है. देवरिया के विभाग प्रचारक अजय नारायण को क्रीडा भारती में भेजा गया है. उनके पास पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का कार्यभार रहेगा.
पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) क्षेत्र के सभी चारों प्रान्तों में प्रान्त प्रचारक यथावत हैं. अवध प्रान्त के दो विभाग प्रचारकों को पदोन्नति कर सह प्रान्त प्रचारक बनाया गया है. अयोध्या (Ayodhya) के विभाग प्रचारक संजय को अवध प्रान्त का सह प्रान्त प्रचारक बनाया गया है और गोण्डा (Gonda) के विभाग प्रचारक सुरजीत को गोरक्ष प्रान्त का सह प्रान्त प्रचारक बनाया गया है.
/बृजनन्दन/दिलीप