
सांबा, 13 मार्च . जिला पुलिस (Police) ने चोरों के विरुद्ध अपने अभियान को जारी रखा हुआ है. इसी के चलते सांबा पुलिस (Police) ने चोरी के दो और मामलों को सुलझाते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान व नकदी बरामद की है. गिरफ्तार चोरों की पहचान बिहारी लाल पुत्र चुन्नी लाल निवासी झालानी जम्मू, मोहित गुप्ता पुत्र अश्विनी गुप्ता निवासी जानीपुर कॉलोनी जम्मू (Jammu) और विकास साहनी पुत्र अमर साहनी निवासी जानीपुर कॉलोनी जम्मू (Jammu) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मानसर और बाड़ी ब्राह्मणा पुलिस (Police) द्वारा चोरी की घटनाओं की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था. शिकायतकर्ताओं के अनुसार उनकी गाड़ियों की चार बैटरियों के अलावा करीब दस हजार की नकदी चोरी हुई थी. मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए दोनों क्षेत्रों की पुलिस (Police) टीमों ने कुछ युवकों को शक के आधार पर दबोचा. छानबीन करने में उन्होंने चोरियों की घटनाओं की बात को कबूला. बाद में पुलिस (Police) ने चोरी का सामान और नकदी बरामद की.
पुलिस (Police) प्रमुख सांबा बेनाम तोश ने कहा कि चोरों के खिलाफ सघन अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है. पुलिस (Police) ने पिछले दो महीनों में 50 चोरों को गिरफ्तार किया है और चोरी के 25 मामलों को सुलझाया है. साथ ही लाखों की नकदी सहित चोरी की संपत्ति बरामद की है. चोरी/सेंधमारी के सभी मामलों की जांच पूरी तरह से और उचित तरीके से की जा रही है.
/अमनदीप