

गुवाहाटी (Guwahati) , 14 मार्च . भारत की अध्यक्षता में एसएआई-20 एंगेजमेंट ग्रुप की पहली वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आज (मंगलवार (Tuesday) ) गुवाहाटी (Guwahati) में सम्पन्न हुई. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) और सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशन-20 (एसआईए-20) एंगेजमेंट ग्रुप के अध्यक्ष गिरीश चंद्र मुर्मू ने समापन भाषण दिया.
अपने संबोधन में गिरीश चंद्र मुर्मू ने ब्लू इकोनॉमी और रिस्पॉन्सिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर दो दिवसीय चर्चा के दौरान सामने आए ज्ञान की सराहना की.
अपने संबोधन में मुर्मू ने ब्लू इकोनॉमी और जिम्मेदार कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर दो दिवसीय चर्चा के दौरान सामने आए चर्चा की सराहना की. उन्होंने इन दोनों में जिम्मेदार ढांचे को बनाने और मजबूत करने के लिए सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया.
बैठक एसएआई-20 ड्रॉफ्ट के शून्य मसौदे की चर्चा पर केंद्रित था. एसएआई-20 सदस्य एसएआई के प्रतिनिधियों ने ड्रॉफ्ट के शून्य मसौदे के लिए अपना व्यापक समर्थन व्यक्त किया.
समापन सत्र के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुर्मू ने कहा कि दो दिवसीय बैठक के दौरान सदस्य देश इस बात पर सहमत हुए कि ब्लू इकोनॉमी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जिम्मेदार उपयोग जैसे उभरते मुद्दों को ऑडिट समुदाय द्वारा संबोधित किया जाना चाहिए. विनिमय और क्षमता निर्माण में एक दूसरे की सहायता करना चाहिए.
इस दो दिवसीय बैठक में आमंत्रित जी20 के सदस्य एसएआई-20, पर्यवेक्षक एसएआई और विश्व बैंक (Bank) के लगभग 38 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
/देबोजानी