नई दिल्ली New Delhi . दिल्ली पुलिस ने फिल्मकार-अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में फॉर्म हाउस के मालिक और कौशिक के मित्र विकास मालू की पत्नी सान्वी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने फॉर्म हाउस के कर्मचारियों से पूछताछ की. वहीं कौशिक की पत्नी शशि ने विकास मालू की पत्नी सान्वी के दावे को बेबुनियाद बताया है. सान्वी ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि उसने कौशिक को ड्रग्स देकर मारा है, ताकि उधार लिए 15 करोड़ रुपए लौटाने नहीं पड़ें. शशि ने रविवार को कहा, ’पुलिस ने सब कुछ वैरिफाई कर लिया है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सान्वी कैसे दावा कर रही है कि उन्हें ड्रग्स दी गई थी. वह मेरे पति को बदनाम करने की कोशिश क्यों कर रही है?
