हावड़ा. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में नोटों की बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार (Sunday) को हावड़ा स्टेशन पर 50 लाख रुपए जब्त किए गए. इस सिलसिले में एक आरोपी को धर दबोचा गया. आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम प्रह्लाद राम जाखड़ बताया है. उसका घर राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner)में है. जब्त रुपए के स्त्रोत की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि हवाला कारोबार के तहत ये रुपए लाए गए. आरपीएफ का कहना है कि पूछताछ के बाद खुलासा हो पाएगा कि पैसों को कहां खपाने की योजना थी.
आरपीएफ सीआईबी हावड़ा सूत्रों के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर आरोपी संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था. आरपीएफ के जवानों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. जब उसके बैग को खोला तो उसमें 50 लाख रुपए नकद निकले. इतने रुपयों को क्यों और कहां ले जा रहा था? इस संबंध में आरोपी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. कोई दस्तावेज भी आरपीएफ को नहीं दिखा सका. आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके सारे रुपयों को जब्त कर लिया.
इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने बालीगंज में एक करोड़ 40 लाख रुपए जब्त किए थे, जबकि शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैटों से करीब 49 करोड़ रुपए बरामद किये गये थे. शिक्षक भर्ती घोटाले में ही पूर्व शिक्षा अधिकारी के घर से ईडी ने 50 लाख रुपए नकद के साथ-साथ बड़ी मात्रा में आभूषण जब्त किए थे.