
कटिहार, 09 मार्च . कटिहार स्टेशन पर आरपीएफ के सीपीडीएस टीम के प्रभारी सैयद एहसान अली और सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग के दौरान एक युवक को रंगेहाथ आज विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया.
पूर्णियां जिला निवासी गिरफ्तार तस्कर राजवीर कुमार (23) के पास से आरपीएफ ने विदेशी शराब की 90 टेट्रा पैक बरामद किया है. जिसकी बाजार कीमत लगभग 13,500 रुपया बताया जा रहा है. आरपीएफ ने उक्त तस्कर को कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के उतरी छोर आरआरआई केबिन के पास से पकड़ा. आरपीएफ ने अग्रिम कार्रवाई के लिए पकड़े गए तस्कर को शराब सहित रेल पुलिस (Police) के सुपुर्द कर दिया है.
मौके पर आरपीएफ के सीपीडीएस टीम के प्रभारी सैयद एहसान अली के साथ आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार के अलावा आरपीएफ के रजीत कुमार यादव, सूर्योदय कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
/विनोद