रोडवेज कर्मियों को होली के बाद भी नहीं मिला वेतन

रोडवेज कर्मियों को होली के बाद भी नहीं मिला वेतन

हल्द्वानी, 12 मार्च . उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों की त्योहार पर भी सुध नहीं ली गई. होली के बाद भी प्रदेश भर के रोडवेज कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. इससे कर्मचारियों में खासा रोष है. प्रदेश भर के सरकारी व अर्द्धसरकारी महकमों में हर माह 10 तारीख तक वेतन मिल ही जाता है. त्योहार आदि पर वेतन का भुगतान पहले भी किया जाता रहा है लेकिन राज्य के परिवहन निगम में यह नियम मायने नहीं रखते. प्रदेश भर के रोडवेज कर्मियों को इस बार होली पर वेतन का भुगतान नहीं किया गया. होली निपटने के चार दिन बाद भी फरवरी के वेतन को लेकर कोई सुनवाई नहीं हुई है. इससे कर्मचारियों में रोष है.

रोडवेज के एक अधिकारी ने वेतन भुगतान न होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही वेतन वितरित कर दिया जाएगा.

निगम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में करीब 6900 कर्मचारी तैनात हैं. इनमें नियमित के साथ ही संविदा, आउटसोर्स व विशेष श्रेणी वाले कर्मचारी शामिल हैं. इन कर्मियों के वेतन में हर माह करीब 15 करोड़ का खर्च आता है. वहीं त्योहार पर नियमित ड्यूटी कर रहे रोडवेज चालक-परिचालकों में वेतन न मिलने से खासा रोष है.

/अनुपम गुप्ता