

अलवर,09 मार्च . जिले के सरिस्का में स्थित राजौरगढ़ गांव में राज्य परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से तेरह वर्षीय छात्र (student) की मौत हो गई. हादसे में आठ यात्री घायल हो गए. बस राजगढ़ से दौसा जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. छात्र (student) राजौरगढ़ से दौसा पढ़ने जा रहा था. दुर्घटना का कारण प्रारंभिक तौर पर बस के ब्रेक फेल होना माना जा रहा है. हादसे की सूचना पर थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा और राजगढ़ एसडीएम ओमप्रकाश मीणा ने राजगढ़ चिकित्सालय में पहुंचकर घायल हुए लोगों की जानकारी ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजौरगढ़ से दौसा जा रही राज्य पथ परिवहन निगम की बस असावरी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें तेरह वर्षीय अभिनव पुत्र राजेश शर्मा निवासी नीलकंठ राजौर गढ़ की मौत हो गई. हादसे में घायल आठ यात्रियों (Passengers) को राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायलों को इलाज जारी है. घटना की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गये. विधायक ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत अस्पताल पहुंचे. बस में करीब 13-14 लोग बताए जा रहे है. बस की स्टेयरिंग फेल हुई या ब्रेक या चालक की लापरवाही रही यह सब जांच का विषय है. फिलहाल घायल सवारियों का इलाज करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए है. मृत बच्चे के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं है.
/मनीष