ईडी के समन के बावजूद नहीं पहुंचे रिटायर्ड डीएसपी

फाइल फोटो कार्यालय

रांची, 13 मार्च . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन के बावजूद सोमवार (Monday) को रिटायर्ड डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी ईडी के रांची (Ranchi) स्थित क्षेत्रीय कार्यालय नहीं पहुंचे. ईडी ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए रांची (Ranchi) स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. ईडी ने एक मार्च को रिटायर्ड डीएसपी तिवारी और भारत वार्ता के संपादक रविंद्र नाथ तिवारी को नोटिस भेजा था. पत्रकार को मंगलवार (Tuesday) को बुलाया गया है. ईडी डीएसपी से जानना चाहती है कि वे बिना अनुमति के रिम्स में पंकज मिश्रा से क्यों मिले, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में इलाज के लिए रखा गया था. पंकज मिश्रा झारखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं. ईडी यह भी जानना चाहता है कि मुलाकात का मकसद क्या था और किसने उनकी मुलाकात कराई.

यज्ञनारायण तिवारी जनवरी में साहिबगंज जिले के डीएसपी (मुख्यालय) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उन पर रिम्स में इलाजरत पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान मिलने का आरोप है. ईडी ने रिम्स से मिले सीसीटीवी फुटेज की जांच में यह पाया था कि उन्होंने रिम्स में पंकज मिश्रा से मुलाकात की है. किसी अभियुक्त से मिलने के लिए निर्धारित कानूनी प्रावधान का उन्होंने पालन नहीं किया.

/ विकास