
नई दिल्ली (New Delhi), 13 मार्च . फरवरी महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.44 फीसदी पर आ गई है, जबकि जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी थी. पिछले साल फरवरी, 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.07 फीसदी रही थी. हालांकि, ये अभी भी रिजर्व बैंक (Bank) ऑफ इंडिया (आरबीआई (Reserve Bank of India) ) के तय सीमा के ऊपर है.
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय से सोमवार (Monday) को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य संचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर फरवरी में मामूली गिरावट के साथ 6.44 फीसदी पर आ गई है. इससे पिछले महीने ये 6.52 फीसदी रही थी, जबकि दिसंबर, 2022 में खुदरा महंगाई दर 5.72 फीसदी थी. तीन महीने पहले नवंबर, 2022 में यह दर 5.88 फीसदी थी.
आंकड़ों के मुताबिक खाने-पीने की चीजों के दाम कुछ कम होने से फरवरी महीने में खुदरा महंगाई दर में थोड़ी कमी आई है. फरवरी में अनाज और उससे जुड़े उत्पादों की महंगाई दर 16.73 फीसदी रही है. दूध और उसे जुड़े उत्पादों की महंगाई दर 9.65 फीसदी रही है. मसालों की महंगाई दर 20 फीसदी से ज्यादा 20.20 फीसदी रही है. इसके अलावा फलों की महंगाई दर 6.38 फीसदी और अंडों की महंगाई दर 4.32 फीसदी रही है, लेकिन सब्जियों की महंगाई दर घटकर-11.61 फीसदी पर आ गई है.
/प्रजेश