लोडिंग प्लांट की मरम्मत जारी, बुधवार से शुरू हो सकती है लोडिंग

लोडिंग प्लांट

दंतेवाड़ा, 14 मार्च . जिले के एनएमडीसी की बचेली परियोजना के लोडिंग प्लांट के वैगन लोडर में रविवार (Sunday) को लगी आग के बाद यहां युद्धस्तर पर मरम्मत जारी है. दो दिनों से काम बंद होने से मालगाड़ियों में लौह अयस्क की लोडिंग नहीं हो पा रही है. एनएमडीसी के अधिकारियों ने बुधवार (Wednesday) से लोडिंग शुरू करने का दावा किया है. रविवार (Sunday), सोमवार (Monday) एवं मंगलवार (Tuesday) को लोडर बंद होने से एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं एक मालगाड़ी के परिवहन के रेलवे (Railway)को 5 लाख मिलते हैं. ऐसे में रोजाना रेलवे (Railway)को तकरीबन 20 लाख का नुकसान हुआ है.

/राकेश पांडे