श्री कैलख देव चालीसा का विमोचन

 कैलख देव चालीसा का विमोचन

जम्मू, 9 मार्च . श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट ने कैलखदेव चालीसा के ऑडियो का विमोचन किया. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमन्त्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मुख्य अतिथि तथा पूर्व मन्त्री व वर्तमान में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शाम लाल शर्मा सम्मानित अतिथि थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त रोहित शास्त्री ने की. इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देववाणी संस्कृत व भारतीय संस्कृत के संरक्षण व संवर्धन में महन्त रोहित शास्त्री महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह चालीसा देवताओं विशेष रूप में नागदेवताओं के बारे में भ्रान्तियों का निवारण करेगा तथा नागों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाम लाल शर्मा ने कहा कि महन्त रोहित शास्त्री युवाओं के लिए एक आदर्श हैं. वे अपने कार्य से हमारी संस्कृति का संवर्धन कर रहे हैं व समाज को एक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महन्त रोहित शास्त्री द्वारा रचित इस चालीसा से बावा कैलख देव स्थान की महिमा की ख्याति दूर-दूर तक फैलेगी. वहीं महन्त रोहित शास्त्री ने बताया कि जल्दी ही इस चालीसा का ऑडियो यू ट्यूब पर निशुल्क अपलोड किया जायेगा. उन्होंने जनता से एक रहने तथा संस्कृति व नैतिक मूल्यों के संरक्षण के लिये कार्य करने का आग्रह भी किया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट शेखर शर्मा, संगीतकार साहिल नाथ, बृज मोहन तथा प्रो शरद चंद्र शर्मा को सम्मानित भी किया गया. ट्स्टी दीपक गुप्ता, ट्रस्ट के प्रवक्ता प्रो शरत् चन्द्र शर्मा, ट्रस्ट के मुख्य सचिव प्रबोध शर्मा, उत्तम चंद शर्मा, चेतन वान्चू, डॉ. संजय शर्मा, अजय शर्मा, रमन शर्मा तथा अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे.