असम में एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी: अजंता नेउग

असम में एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी: अजंता नेउग

गुवाहाटी (Guwahati) , 14 मार्च . असम विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन राज्य की वित्त मंत्री अजंता नेउग ने कहा कि राज्य सरकार (State government) की ओर से घोषित एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद चरणबद्ध तरीके से रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.

असम की वित्त मंत्री अजंता नेउग मंगलवार (Tuesday) को सदन में राइजर दल के विधायक अखिल गोगोई के एक सवाल के जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि 25 मई, 2022 से लेकर अब तक 38,987 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है. इसके तहत नियमित पदों की संख्या 35, 180 और संविदात्मक पदों की संख्या 3807 है. नेउग ने कहा कि मई 2021 से असम सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में 26 हजार पद विज्ञापन के जरिए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हुई है. शेष पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अति शीघ्र पूरा किया जाएगा. विभागों के अनुसार विज्ञापन जारी किये गये स्थायी और संविदात्म पदों की सूची विभागों से आमंत्रित की गयी है. सरकार एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की प्रक्रिया जारी है, अतिशीघ्र यह काम पूरा किया जाएगा.

अखिल गोगोई के जवाब में मंत्री नेउग ने कहा कि आगामी 10 से 20 मई के भीतर और 40 हजार नियुक्तियां दी जाएंगी, शेष जो भी रह जाएगा उसे भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी आश्वासन दिया है, उसे पूरा किया जाएगा. साथ ही कहा कि कोरोना काल के दौरान छह महीने तक स्थिति बेहद जटिल हो गयी थी, जिसके चलते इसमें कुछ देरी हुई है. गोगोई के परिपूरक प्रश्न पूछे जाने के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने काफी टोका-टोकी की. वहीं सीपीआई(एम) के विधायक मनोरंजन तालुकदार ने भी चर्चा में हिस्सा लेते हुए सरकार पर अपने वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.