कोल माइंस भविष्य निधि संगठन में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 56 वर्ष, सैलरी 75 हजार से ज्यादा

कोल माइंस भविष्य निधि संगठन (CMPFO) में ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cmpfo.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स :

  • एडिशनल कमिश्नर : 2 पद
  • फायनेंशियल एडवाइजर : 1 पद
  • रीजनल कमिश्नर 1: 16 पद
  • सीनियर फायनेंशियल ऑफिसर : 1 पद
  • रीजनल कमिश्नर 2 : 23 पद
  • फायनेंस ऑफिसर : 2 पद
  • असिस्टेंट कमिश्नर : 6 पद
  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) : 1 पद
  • सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर : 1 पद
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 : 8 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • सीनियर फाइनेंस ऑफिसर : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से CA, ICWA, CFA, MBA (फाइनेंस )
  • फाइनेंशियल एडवाइजर : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से CA, ICWA, CFA, MBA (फाइनेंस )
  • असिस्टेंट कमिश्नर : कंप्यूटर साइंस में प्रमुखता के साथ इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री

सैलरी :

21,700-78,800 रुपए प्रतिमाह.

आयु सीमा :

अधिकतम 56 वर्ष.

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम
  • इंटरव्यू

ऐसे करें आवेदन :

उम्मीदवार सीएमपीएफओ की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म भरकर और इसे “आयुक्त, कोयला खान भविष्य निधि संगठन, पुलिस लाइन, धनबाद, झारखंड, पिन – 826001″ पर भेजें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक