इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 677 पदों पर जारी कर दिया गया है. इस भर्ती में सिक्योरिटी अस्सिटेंट या मोटर ट्रांसपोर्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती की जाएंगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर 2023 से कर सकते हैं. जबकि इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 तक रखी गई है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान 16 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं. माना जा रहा है कि भर्ती के लिए डिटेल्स 14 से 20 अक्टूबर वाले रोजगार न्यूज पेपर में प्रकाशित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन निर्धारित तारीख के बाद करें. क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

आवेदन शु्ल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए रखा गया है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं.

योग्यता

इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. एसए/एमटी पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ कार ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया होना चाहिए.

आयु सीमा

एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु 27 वर्ष और एसए/एमटी के लिए 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– अब फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें.
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.