
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) इकाई के लिए एक भर्ती अभियान शुरू किया है, जिसमें राउरकेला संयंत्र और संबंधित खदानों में 110 पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की गई है. कंपनी की आधिकारिक अधिसूचना में ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर) (एस-3), ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर) (एस-3), और अटेंडेंट-कम-तकनीशियन (एस-3) जैसे पदों पर नियुक्तियों की बात कही गई है.
नोटिफिकेशन के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस (ओजीओएम) के तहत बोलानी अयस्क खदानों (बीओएम), बरसुआन आयरन माइंस (बीआईएम), और काल्टा आयरन माइंस (केआईएम) में तैनात किया जाएगा. भर्ती के लिए आवेदन 20 नवंबर से शुरू हो गया है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2023 है.
अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक आवेदन कर दें. क्योंकि निर्धारित तारीख के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख तक किसी भी हाल में आवेदन कर दें. साथ ही अभ्यर्थी फॉर्म में दी गई सभी जानकारी भी सही-सही भरें. क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म किसी भी अभ्यर्थी का एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि सेल की तरफ से समय-समय पर भर्तियां आयोजित की जाती हैं. जिसके लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता रहता है.
भर्ती डिटेल्स
ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेटर): 20 रिक्तियां
ऑपरेटर-सह-तकनीशियन (विद्युत पर्यवेक्षक): 10 रिक्तियां
परिचारक-सह-तकनीशियन (प्रशिक्षु): 80 रिक्तियां (इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, सीओपीए/आईटी जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
सेल भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
– अब लॉग इन करें और फॉर्म भरें.
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.