आरबीएसई की परीक्षाएं 6,098 केन्द्रों पर गुरुवार से होंगी शुरू, सभी तैयारियां पूरी


आरबीएसई की परीक्षाएं 6,098 केन्द्रों पर गुरुवार (Thursday)  से होंगी शुरू, सभी तैयारियां पूरी

परीक्षा की दृष्टि 11 जिलों को संवेदनशील जिले की श्रेणी में रखा गया

बोर्ड परीक्षाओं के लिये कुल 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत

अजमेर (Ajmer) , 8 मार्च . राजस्थान (Rajasthan) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकण्डरी की परीक्षाएं गुरुवार (Thursday) , 9 मार्च 2023 से प्रारम्भ होंगी और 12 अप्रैल तक चलेंगी. सैकण्डरी स्तर की परीक्षाएं 16 मार्च से प्रारम्भ होंगी और 11 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षाओं की शुचिता एवं पारदर्शिता और शांतिपूर्वक कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गुरुवार (Thursday) से प्रारम्भ होने वाली सीनियर सैकण्डरी परीक्षाओं में प्रथम दिन मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

बोर्ड ने इस वर्ष प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा व्यवस्था में पूर्णतयाः शुचिता एवं पारदर्शिता को सर्वोच्च महत्व दिया है. इस वर्ष तीन सौ से भी अधिक परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है. इसी प्रकार बोर्ड के सभी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्रों और उन केन्द्रों के परीक्षा कक्षों को सीसीटीवी कैमरों की जद में रखा गया है. इनका सीधा नियन्त्रण बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी इन परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा व्यवस्था पर प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे. परीक्षा की दृष्टि 11 जिलों को संवेदनशील जिले की श्रेणी में रखा गया है. इन जिलों के सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. बोर्ड ने 50 उत्तरपुस्तिका संग्रहण केन्द्र एवं 12 उप केन्द्र स्थापित किये है.

संभागीय आयुक्त और बोर्ड के प्रशासक भंवरलाल मेहरा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. राज्य के सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं पहुंच चुकी है. इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिये कुल 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं. सैकण्डरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 67 हजार 478 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के लिए 10 लाख 30 हजार 346 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें कला वर्ग में 7 लाख 20 हजार 933, विज्ञान वर्ग में 2 लाख 80 हजार 10 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5 हजार 605 परीक्षार्थी और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए हैं.

111 नये परीक्षा केन्द्र बने

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में कुल 6,098 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. परीक्षार्थी को परीक्षा के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पडे़ इस दृष्टि से जिला शिक्षा अधिकारियों की अनुशंषा पर 111 नये परीक्षा केन्द्र खोले गये है. इनमें से 5 हजार 490 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्नपत्र पुलिस (Police) थानों एवं 334 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस (Police) चौकी पर रखे जाएंगे. 48 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस (Police) लाइन में रखे जाएंगे.113 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न -पत्र उन्हीं परीक्षा केन्द्र पर रखे जायेंगे. उन्होंने बतायाकि राज्य में 73 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है.

उन्होंने बताया कि नकल व अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए बोर्ड स्तर पर 50 विशेष उड़नदस्ते भी तैनात किए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर पूरे राज्य में 125 उड़नदस्तों का गठन किया गया है.

परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन निषेध

बोर्ड प्रशासक ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिये राजस्थान (Rajasthan) सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1992 लागू होगा. परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का प्रयोग निषेध होगा.

मेहरा ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड ने प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया है. परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों तथा संग्रहण केन्द्रों पर 4,500 से अधिक पुलिस (Police) सुरक्षा बल तैनात किया गया है. परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस (Police) बल भी तैनात रहेगा.

/संतोष