रतलाम: रंग-पंचमी उत्साह के माहौल में मनाई गई, महिलाओं ने निकाली गैर

रतलाम: रंगों का त्यौहार रंग-पंचमी उत्साह के माहौल में मनाई गई
रतलाम: रंगों का त्यौहार रंग-पंचमी उत्साह के माहौल में मनाई गई

रतलाम, 12 मार्च . रंगपंचमी पर्व पर शहर के विभिन्न इलाकों में खासा उत्साह देखने में आया. हर तरफ रंगों की बौछार, थिरकती टोलियां रंग-उत्सव का आनंद ले रही थी.

धानमंडी से इस वर्ष भी गैर निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होती हुई डालुमोदी बाजार पहुंची, जहां कला अभिनव मंच द्वारा गैर का स्वागत किया गया. सैकड़ों की संख्या में गैर में लोग शामिल थे. निगम के फायर-फायटर और टैंकर फव्वारों से चारों तरफ रंग की बौछार कर रहे थे.

चांदनी चौक में सराफा एसोसिएशन सहित शहर के विभिन्न इलाकों में सामाजिक संस्थाओं ने मंच बनाकर गैर का स्वागत किया. दो बत्ती पर रंगारंग मंच एवं ईखबर टूडे के तत्वावधान में फव्वारे लगाएं गए, जहां पर रंगों की बौछार का लोगों ने आनंद लिया.

महिलाओं ने निकाली गैर

प्रबल वेलफेयर संचालक एडवोकेट अदिति दवेसर के नेतृत्व में महिला की अलग से गैर निकाली जो इंदिरा नगर, सांई मंदिर सहित अन्य इलाकों में महिलाओं ने रंगों का त्यौहार मनाया. महिलाओं की इस गैर में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. डीजे की धुन पर भी महिलाओं ने इस रंग उत्सव का आनंद लिया.

/ शरद जोशी