रतलाम: जबलपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित

रतलाम: जबलपुर (Jabalpur) -बान्द्रा टर्मिनस-जबलपुर (Jabalpur)  (Jabalpur)स्पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित

रतलाम, 13 मार्च . पश्चिम रेलवे (Railway)रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर (Jabalpur) (Jabalpur)बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर (Jabalpur) (Jabalpur)स्पेशल ट्रेन के फेरे यात्रियों (Passengers) की मांग को ध्यान में रखते हुए पुन: विस्तारित किए जा रहे हैं.

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर (Jabalpur) (Jabalpur)बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 28 अप्रैल तक निर्धारित है, 30 जून तक चलेगी . इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02133 बान्द्रा टर्मिनस जबलपुर (Jabalpur) (Jabalpur)स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 29 अप्रैल निर्धारित है, 01 जुलाई तक चलेगी. इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. ट्रेन के आगमन/प्रस्थान एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

/ शरद जोशी