RAS अधिकारी ने महिला चिकित्‍सक से डूंगरपुर सर्किट हाउस में किया बलात्‍कार !

 

Udaipur. संभाग के Dungarpur जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला चिकित्सक से आरएएस अधिकारी की ओर से अश्लील फोटो खींचकर ब्लेकमैल कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पीड़िता ने Police अधीक्षक को परिवाद सौंपा था. जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि प्रार्थिया एक चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत है. कोविड में अप्रेल 2020 में उसकी ड्यूटी लगी थी. इस दौरान मुख्य सचिव दौरे पर आए थे. जहां आरोपी आरएएस अधिकारी राजेश मीणा भी मौजूद था. यहां सभी का एक ग्रुप फोटो लिया था. इसे शेयर करने के लिए प्रार्थिया ने आरोपी आरएएस अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर दिया था. आरोपी ने प्रार्थियों को फोटो शेयर किया और उसको मैसेज करने लगा. इस पर दोनों की फोन पर वार्तालाप होने लगी.

इस पर आरएएस अधिकारी ने प्रार्थिया से इम्यूनिटी बूस्टर डोज मंगवाया. प्रार्थिया डोज लेकर सर्किट हाऊस पहुंची एवं इसे देकर वापस चली गई. इसके बाद आरोपी ने मई माह में फिर से प्रार्थिया को सर्किट हाऊस में बुलाया व अश्लील हरकत की. इससे वो गुस्सा होकर वहां से चली गई. बाद में आरोपी ने माफी भी मांगी. इसके बाद जून माह में आरोपी ने तबीयत खराब होने पर प्रार्थिया से खाना मंगवाया. वो जब बरसात में खाना लेकर वहां पहुंची तो भीगने पर गीले कपड़े सुखाने वॉश रुम गई जहां अधिकारी ने उसके अश्‍लील फोटो खिंच लिए. इसके कुछ देर बाद वो घर चली गई. घर आने पर आरएस अधिकारी ने उसको घर व ऑफिस आने के लिए दबाव बनाया. वहां जाने पर उसको मोबाइल में अश्लील फोटो बताकर वायरल करने की धमकी दी. बाद में सर्किट हाउस में बलात्कार किया. जिले से अन्यत्र तबादले के बाद भी कई बार धमकाकर बलात्कार किया.

Most Popular

.

..

To Top