घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

बेगूसराय (begusarai) , 14 मार्च .बेगूसराय (begusarai) जिले में खोदावंदपुर थाना क्षेत्र एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस (Police) के हवाले कर दिया है.

घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि बीते रात 16 वर्षीय नाबालिग बेटी घर में सो रही थी. इसी दौरान एक युवक घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. लड़की के चिल्लाने पर परिजन और पड़ोसी जुट गए तथा युवक को पकड़ कर मारपीट करने लगे.

घटना की जानकारी खोदावंदपुर पुलिस (Police) को दी गई. सूचना मिलते ही पहुंची खोदावंदपुर थाना की पुलिस (Police) ने नाबालिग लड़की एवं आरोपी युवक को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी युवक दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा चौधरी का भाई सन्नी देवल है.

थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया का गहन जांच-पड़ताल किया जा रहा है, उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.