मुख्यमंत्री कार्यालय की योजनाओं को अमलीजामा पहना रहे रणधीर सिंह धीरू : मनीष ग्रोवर

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू एवं अन्य.

बरवाला में रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट ने 101 हस्तियों को किया सम्मानित

हिसार, 12 मार्च . भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा है कि भाजपा के जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने हमेशा ही अन्तोदय की भावना को जमीन पर उतारने कार्य किया है. साथ ही इन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल के उन सपनों को साकार करने का प्रयास किया है, जिनको लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) लंबे समय से कृत संकल्प थे.

मनीष ग्रोवर रविवार (Sunday) को बरवाला में रिसाल सिंह धमार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक,पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 101 खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों, पर्यावरण प्रेमियों, सामाजिक संस्थाओं व हस्तियों को सम्मानित करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू की अगुवाई में बरवाला की नई अनाज मंडी में आयोजित इस मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता हरियाणा (Haryana) लोक सेवा आयोग की सदस्य एवं पूर्व चेयरपर्सन ज्योति बैंदा ने की. प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम में बाबा इच्छापुरी डेरा मतलौडा की महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी का विशेष सान्निध्य रहा. मनीष ग्रोवर ने कहा कि हिसार (Hisar) में पीपीपी मॉडल की खामियों को दूर करने एवं बुजुर्गों को सम्मानित करने सराहनीय एवं ऐतिहासिक कार्य है, जिनके बदौलत धीरु भाई ने प्रदेश स्तर पर अपनी अलग छाप छोड़ी है. उन्होंने बरवाला की जनता को किस्मत का धनी बताया कि उन्हें चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू जैसा साथी मिला है, जो कि स्वयं उनके काम करने एवं करवाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने बरवाला की जनता से हाथ उठवा कर पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू का सदैव साथ देने का वायदा भी करवाया. इससे पहले 101 ट्रेक्टरों के काफिले के साथ पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर को मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम स्थल तक लाया गया.

भाजपा के सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू द्वारा आयोजित मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी की अगुवाई में फूलों की होली खेली गई. इसके लिए बकायदा 10 क्विंटल फूल देश के विभिन्न हिस्सों से मंगवाए गए थे. किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में इस प्रकार होली खेलने का यह अनुभव एवं अंदाज सभी को पसंद आया.

मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मनीष ग्रोवर ने इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बरवाला की जनता यदि इसी प्रकार पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू का साथ देती है तो भाजपा आलाकमान बरवाला की जनता के इस फैसले पर फूल चढ़ाने से कोई परहेज नही है. उन्होंने इसके लिए बकायदा हाथ उठवा कर धीरु भाई का साथ देने का संकल्प भी दिलवाया.

मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में व्यापार कल्याण बोर्ड के वाईस चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, रोहतक (Rohtak) भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश बिसला, बरवाला मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजपाल श्योराण, सातरोड मंडल अध्यक्ष नरेश ग्रेवाल, मिलेगट अध्यक्ष रविन्द्र जुगलान, वाइस चेयरमैन जिला परिषद समुन्द्र बूरा, जिला पार्षद जसबीर लाडवा, जिला पार्षद ओपी मालिया, नगरपालिका बरवाला के उपाध्यक्ष ताराचंद नलवा, पूर्व चेयरमैन पंकज बादल, राजन चावला, अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान बजरंग जैन, प्रवीण सैनी, रोशन घनघस, सुरेश गर्ग, कृष्ण वर्मा, प्रेम जांगड़ा, प्रताप जांगड़ा, उमेद रंगा, महेंद्र बाल्मीकि करतार सिंह, विनोद बंसल, राजा पूनियां, जिले सिंह शिवकुमार कौशिक, विष्णु शर्मा, विष्णु सरपंच नियाणा, महावीर सिंह सहरावत, सुरजीत सरपंच धांसू, सतबीर सरपंच बिचपड़ी, नवीन काठपाल, मोनू संदूजा, मोनू संदूजा, आनन्द महता सहित भारी संख्या गणमान्य लोग मौजूद रहे.

/राजेश्वर