दो तिहाई से अधिक वोट पाकर राम चंद्र पौडेल होंगे नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति

राम चंद्र पौडेल. 

काठमांडू, 09 मार्च . नेपाल के राष्ट्रपति चुनाव में नेपाली कांग्रेस के प्रत्याशी राम चंद्र पौडेल चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने दो तिहाई से अधिक वोट पाकर सीपीएन-यूएमएल के नेता सुभाष चंद्र नेमबांग को पराजित किया. वे नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति बनेंगे.

नेपाल में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए गुरुवार (Thursday) को सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले गए. कुल 52,628 मतों में से चुनाव जीतने के लिए 26,315 मतों की जरूरत थी. नेपाली कांग्रेस के प्रत्याशी पौडेल ने 33,802 वोट प्राप्त किये. उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेमबांग को 15,518 वोट मिले. इस तरह कुल मतदान में से दो तिहाई से अधिक वोट पाकर नेपाली कांग्रेस प्रत्याशी राम चंद्र पौडेल को विजयी घोषित किया गया.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान राजधानी काठमांडू स्थित संसद के ल्होत्से हॉल मं हुआ था. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए दो अलग पोलिंग बूथ बनाए थे, इनमें से एक पोलिंग बूथ पर संसद सदस्यों ने मतदान किया और दूसरे पोलिंग बूथ में प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों ने वोट डाला. सभी विधानसभाओं के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए राजधानी काठमांडू पहुंचे थे. वैसे विजेता रहे नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल का पलड़ा पहले से ही भारी माना जा रहा था. पौडेल को प्रधानमंत्री प्रचंड की पार्टी सहित आठ पार्टियों का समर्थन प्राप्त था.

मिश्र