
राजगढ़, 12 मार्च . जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाली दो महिलाओं ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस (Police) ने रविवार (Sunday) को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया.
देहात ब्यावरा थानाप्रभारी रामकुमार रघुवंशी के अनुसार ग्राम वीनियाखेड़ी निवासी 20 वर्षीय शिवानी सौंधिया ने बताया कि पति संदीप पुत्र स्व.भारतसिंह सौंधिया, सास कलीबाई और मानसिंह पुत्र भंवरलाल सौंधिया निवासी कुंडीखेड़ा दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसके चलते मायके वीनियाखेड़ी में रहने को मजबूर हूं.
वहीं, राजगढ़ कोतवाली थानाप्रभारी उमेश यादव के अनुसार ग्राम कांशी निवासी 35 वर्षीय संतरीबाई तंवर ने बताया कि पति रमेश पुत्र प्यारजी तंवर दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर रहा है. पुलिस (Police) ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
/ मनोज पाठक