
राजगढ़,8 मार्च . नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार (Wednesday) दोपहर तेज रफ्तार कार ने गनियारी रोड़ पर होली खेल रही तीन बच्चियों सहित सात लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस (Police) ने मौके से कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एएसआई अमृतलाल अहिरवार के अनुसार कार क्रमांक एमपी 39 सी 1370 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए गनियारी रोड पर होली खेल रही तीन बालिकाओं सहित सात लोगों को टक्कर मार दी. हादसे के शिकार धर्मेन्द्र जाटव, हेमंत जाटव, ललित जाटव निवासी नरसिंहगढ़, जो रोड़ किनारे खड़े होकर कंडे खरीद रहे थे, वहीं आशीष सेन, करुणा सेन, महक सेन और नीलम वर्मा गांव के बाहर रोड पर होली खेल रही थी. सूचना पर पहुंचे 100 डायल वाहन के स्टाफ ने घायलों को नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है, जिनमें दो की हालत बिगड़ने पर रेफर किया गया है. पुलिस (Police) ने मौके से कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
/ मनोज पाठक