
राजगढ़,12 मार्च । माचलपुर थाना क्षेत्र में मेनरोड स्थित दुकान के सामने 50 वर्षीय व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे के अनुसार बीती रात मेनरोड़ स्थित जगदीश राठौर की दुकान के सामने लालचंद (50) पुत्र गुलाब वर्मा निवासी हरिजन बस्ती मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति हम्माली का काम करता था साथ ही शराब पीने का आदी था। संभवतः उसकी मौत अधिक शराब पीने की बजह से हुई। पुलिस ने मांगीलाल पुत्र देवाजी वर्मा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
/ मनोज पाठक