राजगढ़ः झगड़े के रुपए नहीं देने पर फसल में लगाई आग,तीन पर केस दर्ज

राजगढ़ः झगड़े के रुपए नहीं देने पर फसल में लगाई आग,तीन पर केस दर्ज

राजगढ़,9 मार्च . सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम कालीकराड़ निवासी युवक से ग्राम कोदियापुरा के तीन भाईयों ने झगड़ा प्रथा के तहत रुपए की मांग की. रुपये नहीं देने पर उन्होंने फरियादी और उसके खेत मालिक के खेत में कटी फसल में आग लगाकर नुकसान कर दिया. पुलिस (Police) ने गुरुवार (Thursday) को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है.

थानाप्रभारी मोहरसिंह मंडेरिया के अनुसार ग्राम कालीकराड़ निवासी गोविंद (20) पुत्र कंवरलाल भिलाला ने बताया कि कोदियापुरा गांव का मुकेश पुत्र नारायणसिंह बंजारा, उसका भाई धनसिंह और लाला बंजारा झगड़ा प्रथा के तहत दस लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. रुपये नहीं देने पर उन्होंने गोविंद व उसके खेत मालिक राजू बंजारा की कटी फसल में आग लगाकर नुकसान कर दिया. पुलिस (Police) ने आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 435 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

/ मनोज पाठक