राजगढ़ःपुराने विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर युवक का कान काटा,केस दर्ज


राजगढ़ःपुराने विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर युवक का कान काटा,केस दर्ज

राजगढ़,9 मार्च . बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ियासांसी में पुराने विवाद को लेकर गांव के युवक ने एक अन्य युवक को गालियां देते हुए मारपीट की. विरोध करने पर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे 22 वर्षीय युवक का कान कट गया. पुलिस (Police) ने गुरुवार (Thursday) को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

थानाप्रभारी संदीप मीना के अनुसार ग्राम गुलखेड़ी निवासी बृजेश (28) पुत्र मंजीतसिंह सिसौदिया ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात कड़ियासासी निवासी हंसराज पुत्र मनोहर सांसी गालियां देने लगा. विरोध करने पर उसने मारपीट करते हुए साथी गौरव (22) पुत्र गोविंद सांसी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसका कान कट गया. पुलिस (Police) ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

/ मनोज पाठक