
राजगढ़,14 मार्च . जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में भरतपुर (Bharatpur) ा-धामन्दा रोड़ पर सोमवार (Monday) की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस (Police) ने मंगलवार (Tuesday) को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतनहत्या (Murder) का प्रकरण दर्ज किया.
एसआई प्रवीण जाट के अनुसार सोमवार (Monday) की रात भरतपुर (Bharatpur) ा-धामन्दा रोड़ पर अज्ञात चालक ने तेज व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते हुए बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक बलराम (22) पुत्र बालूसिंह खींची निवासी सड़ियाकुआं की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस (Police) ने मृतक के चाचा दिलीप पुत्र नारायणसिंह खींची की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 304ए, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.
/ मनोज पाठक