राजगढ़ः सड़क हादसे में घायल आर्मी जवान की इलाज के दौरान मौत

राजगढ़ः सड़क हादसे में घायल आर्मी जवान की इलाज के दौरान मौत

राजगढ़, 12 मार्च . राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर पचोर थाना क्षेत्र में ग्राम पानिया जोड़ के समीप स्कूल बस से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार आर्मी जवान की रविवार (Sunday) को इंदौर (Indore) में उपचार के दौरान मौत हो गई. आर्मी मेन ब्यावरा तहसील के ग्राम भाटखेड़ी का रहने वाला था, जो होली का त्योहार मनाने के लिए छुट्टी पर आया था.

जानकारी के अनुसार शनिवार (Saturday) को ग्राम भाटखेड़ी निवासी सेना का जवान आनंद पुत्र देवीलाल रुहेला बाइक से पचोर तरफ जा रहा था. इसी दौरान हाइवे स्थित ग्राम पानिया जोड़ के समीप टर्न ले रही स्कूल बस से उसकी बाइक टकरा गई. हादसे में आर्मी मेन के सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर (Indore) रेफर किया गया था. रविवार (Sunday) को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया गया है कि आनंद रुहेला छह साल पहले आर्मी में भर्ती हुआ था, जो वर्तनान में जयपुर (jaipur) में पदस्थ था और वह होली का त्योहार मनाने के लिए छुट्टी लेकर गांव आया था. आर्मी मेन की मौत की खबर लगते ही गांव में मातम का माहौल छा गया.

/ मनोज पाठक