
राजगढ़,8 मार्च . राष्ट्रीय राजमार्ग- 52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल (Bhopal) बाइपास स्थित फ्लाईओवर ब्रिज पर बुधवार (Wednesday) दोपहर तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा से जा रही बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. पुलिस (Police) ने मौके से कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है.
थानाप्रभारी रामकुमार रघुवंशी के अनुसार हाइवे-52 पर भोपाल (Bhopal) बाइपास चौराहा स्थित फ्लाईओवर ब्रिज पर उप्र.से उज्जैन जा रही तेज रफ्तार कार यूपी 80 एफक्यू 2050 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार राजेश (25) पुत्र बीरमसिंह सौंधिया निवासी सड़िया थाना सुठालिया की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साथी कमलसिंह (35) पुत्र देवीसिंह सौंधिया निवासी पाटनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. पुलिस (Police) ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा. बताया गया है कि बाइक सवार युवक पचोर रोड स्थित स्वराज ट्रेक्टर के शोरुम से ब्यावरा तरफ जा रहे थे, जो ब्रिज पर विपरीत दिशा से चढ़ गए. पुलिस (Police) ने मौके से कार को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ धारा 279,337,304ए,184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.
/ मनोज पाठक