राजीव वर्मा बने बेगूसराय भाजपा के जिलाध्यक्ष, गिरिराज सिंह ने दी बधाई


राजीव वर्मा बने बेगूसराय (begusarai)  भाजपा के जिलाध्यक्ष, गिरिराज सिंह ने दी बधाई
राजीव कुमार वर्मा

बेगूसराय (begusarai) , 09 मार्च . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को होली का शानदार तोहफा दिया है. बेगूसराय (begusarai) भाजपा का नया जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा को बनाया गया है. बखरी विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर निवासी राजीव कुमार वर्मा वर्तमान में भाजपा के जिला महामंत्री थे.

बाल्यकाल से भाजपा से जुड़े राजीव कुमार वर्मा को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर हर ओर खुशी की लहर है. तमाम सोशल मीडिया (Media) प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्हें बधाई दी जा रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा के संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत कार्यकर्ताओं को बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारा संगठन और अधिक शक्तिशाली एवं प्रभावी बनेगा.

राजीव कुमार वर्मा को जिलाध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि निरंतर प्रयोग धर्मी राजनीति करने वाले भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर शानदार प्रयोग किया है. आमतौर पर लोग भाजपा को भूमिहारों की पार्टी मानते हैं. लेकिन इस बार जिलाध्यक्ष के चयन में पिछड़ा समाज के राजीव वर्मा को मनोनीत कर नेतृत्व ने संदेश दे दिया है कि भाजपा किसी जाति, धर्म और संप्रदाय विशेष की पार्टी नहीं है.

सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर चलते हुए आम कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पार्टी का संदेश है कि संगठन में जिलाध्यक्ष हो या कोई अन्य पद, एयरड्राप से नहीं लाए जाते हैं, बल्कि पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को जगह दी जाती है. भाजपा नेता नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बल पर ही दुनिया सबसे बड़ा राजनीतिक दल है.