राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं शुरू

राजस्थान (Rajasthan) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं शुरू

जयपुर (jaipur), 9 मार्च . राजस्थान (Rajasthan) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी की परीक्षाएं आज गुरुवार (Thursday) से प्रारम्भ हो गईं. परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी. पहले दिन मनोविज्ञान विषय का पेपर सुबह 8.45 बजे शुरू हो गया. सैकण्डरी स्तर की परीक्षाएं 16 मार्च से प्रारम्भ होंगी और 11 अप्रैल तक चलेंगी.

इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 21 लाख 10 हजार 569 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं. सैकण्डरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 67 हजार 478 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के लिए 10 लाख 30 हजार 346 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें कला वर्ग में 7 लाख 20 हजार 933, विज्ञान वर्ग में 2 लाख 80 हजार 10 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे.

इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5 हजार 605 परीक्षार्थी और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए हैं.

इस वर्ष पूरे प्रदेश में कुल 6,098 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है. इमेल आईडी [email protected] पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.

/ संदीप