
रायपुर (Raipur), 13 मार्च . भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास द्वारा सोमवार (Monday) को राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की सूची जारी की गई है, जिसमें छग से सुबोध हरितवाल को स्थान मिला है. सुबोध को वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है.
जारी की गई सूची में वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय मीडिया (Media) पैनललिस्ट शामिल किए गए हैं. नवंबर 2022 में युवा कांग्रेस की मीडिया (Media) विभाग की सूची को भंग किया गया था, जिसके बाद उसका पुनर्गठन किया गया और नए सिरे से प्रवक्ताओं की नियुक्ति की गयी है. छग से सुबोध हरितवाल को यथावत रखते हुए वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.
/ चंद्रनारायण शुक्ल