
श्रीनगर (Srinagar), 13 मार्च . घाटी में अगले 24 घंटों में छिटपुट स्थानों पर बारिश की संभावना के बीच सोमवार (Monday) को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई.
इस दौरान जम्मू (Jammu) संभाग में रोजाना निकल रही तेज धूप से ऐसा प्रतीत हो रही है कि मानों सर्दी का एहसाह जो रात और सुबह महसूस किया जा रहा है वह भी अब खत्म होने की कगार पर है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 13 मार्च को आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है. अधिकारी ने कहा कि दोपहर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 18-21 मार्च के दौरान छिटपुट स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसी बीच श्रीनगर (Srinagar) में पिछली रात के 4.2 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. काजीगुंड में पिछली रात के 3.2 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहलगाम में पिछली रात को 0.6 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोकरनाग में पिछली रात के 6.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुलमर्ग में पिछली रात के 2.2 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और कुपवाड़ा शहर में पारा पिछली रात के 1.5 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 2.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
जम्मू (Jammu) में न्यूनतम तापमान पिछली रात के 15.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बनिहाल में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक), बटोत में 10.5 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक), कटरा में 14.0 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक) और भद्रवाह में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लद्दाख के लेह और कारगिल में न्यूनतम तापमान क्रमशः शून्य से नीचे 2.0 डिग्री सेल्सियस और शून्य से नीचे 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
/सुमन