रांची के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश

रांची (Ranchi) के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश

रांची, 8 मार्च . राजधानी रांची (Ranchi) के कई इलाकों में बुधवार (Wednesday) सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया है. दस मार्च को भी झारखंड के पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा चलेगी. आठ से 10 मार्च तक के लिए मौसम केंद्र रांची (Ranchi) ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड में बारिश प्री मानसून थंडर स्टॉर्म की वजह से ऐसा हो रहा है, जिसका प्रभाव 15 जून तक रहेगा. इस दौरान समय समय पर राज्य समेत देश के कई इलाकों में रूक रूक कर बारिश होती रहेगी. यही वजह है कि गुरुवार (Thursday) और शुक्रार को राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

वैज्ञानिकों का तो ये भी कहना है कि निम्म दबाव बनने की वजह से गर्म हवा सबसे पहले झारखंड के पश्चिमी छोर से गुजरती है. यही वजह है कि राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होनी की संभावना है. इस दौरान हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर के बीच रह सकती है.

दरअसल, मौसम विभाग ने राज्य के चतरा, गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना जतायी है.

/ वंदना