दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित

दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित

बीकानेर, 13 मार्च . दक्षिण पश्चिम रेलवे (Railway)द्वारा मैसूर मण्डल पर देवरगुडा-हावेरि रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे (Railway)के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे (Railway)पर संचालित गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो 14.03.23 को बीकानेर (Bikaner)से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग हुब्बल्लि, राणिबैन्नूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गडग-होसपेटे बाईपास-कोटंटूर-अमरावली कॉलोनी- दावणगेरे होकर होकर संचालित होगी.

/राजीव