रायपुर, 27 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी दो दिनों में चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि राहुल गांधी 28 अक्टूबर को सुबह 11.45 बजे रायपुर आयेंगे. दोपहर एक बजे भानुप्रतापपुर में सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.40 बजे फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे.

शुक्ला ने आगे बताया है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को दोपहर एक बजे राजनांदगांव में तथा दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में सभा को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है. इन जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे इसके प्रयास जारी हैं.

एसएनपी/एबीएम