
गुवाहाटी (Guwahati) , 13 मार्च . हाई स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) के विज्ञान की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द किये जाने के मामले पर सोमवार (Monday) को शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु ने कहा कि असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सेबा) को परीक्षा रद्द करने के लिए आधी रात को निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है. सीआईडी में यह मामला दर्ज किया गया है, मैंने पुलिस (Police) महानिदेशक से भी बात की है. इसकी उचित जांच होगी, दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
सोमवार (Monday) को मीडिया (Media) से बात करते हुए पेगू ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने की यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना 2006 के बाद हुई है. हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि सेबा के कौशल के बारे में कोई संदेह नहीं है. इससे पहले सेबा ने सफलतापूर्वक टीईटी परीक्षा आयोजित की है, ग्रेड 3, ग्रेड 4 परीक्षा आयोजित की है.
असम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सेबा) ने सोमवार (Monday) को आयोजित होने वाली सामान्य विज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी है. इस विषय की परीक्षा की अगली तारीख की घोषिणा बाद में की जाएगी.